सीडीपीओ से बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें एनआरसी में भिजवाना तथा ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश, उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बैठक में अनुपस्थित हैं, उनका जवाब तलब करें और जिला समन्वय द्वारा मीटिंग में प्रतिभाग न करने तथा समीक्षा से संबंधित बिन्दुओं की पीपीटी तैयार न करने पर चेतावनी एवं नोटिस जारी करें।उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों को मानक के अनुरूप संपादित कराने के लिए सीडीपीओ, सहायक सीडीपीओ, सुपरवाइजर, जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्यवयक के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराकर सभी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं और उनके दायित्वों का निर्धारण करते हुए उनका अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर तथा ई-कवच पर शत प्रतिशत डाटा फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित को समय-समय पर डाटा फीड करने व उसको अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीपीओ सभी सीडीपीओ और अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें और जिस स्तर पर कार्य में शिथिलता पाई जाए, संबंधित को सचेत करने की कार्यवाही करें, यदि उसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं पाया जाता तो उसका जवाब तलब करें। कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर उन्हें एनआरसी में भेजें। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं में एनिमिया को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास की आवश्यकता है जिससे स्थितियों में सुधार हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आयरन सिरपव ऑयरन की गोली बच्चों व किशोरियों को पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए कार्य की मॉनिटरिंग भी करें।।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सम्भव अभियान पोषण संवर्धन की ओर एक कदम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी-एनआरएलएम अन्य आईसीडीएस विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें