नूंह में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं : हिंदू संगठनों को दोबारा यात्रा निकालने की नहीं मिली परमिशन

हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। होम डिपार्टमेंट ने 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को देखते हुए गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।

नूंह जिला प्रशासन ने विहिप और दूसरे हिंदू संगठनों को 28 अगस्त को दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं।

DC ने की थी सिफारिश

ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने की सूरत में किसी भी तरह की हिंसा और अफवाहों को रोकने के मकसद से नूंह के DC धीरेन्द्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं 25 अगस्त से ही बंद करने की सिफारिश की थी। गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे इस पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के ADGP को भी भेजी थी।

DC का लेटर मिलने के बाद हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने नूंह जिले में 26 अगस्त दोपहर से 28 अगस्त मध्यरात्रि तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

31 जुलाई से 13 अगस्त तक बंद रहा था इंटरनेट

इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।

विहिप ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ी

उधर नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठन खुलकर मैदान में आ गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार, 28 अगस्त को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है। हालांकि, जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा स्थगित होने का दावा कर चुके हैं, लेकिन विहिप ने इससे इनकार किया है। विहिप ने कहा है कि 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी।

विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में दल-बल के साथ हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का मकसद नूंह जिला प्रशासन को परेशान करना नहीं है। यात्रा जलाभिषेक के लिए निकाली जाएगी और यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। डॉ. सुरेंद्र जैन के अनुसार, उन्होंने नूंह प्रशासन को सुझाव दिया है कि अगर प्रशासन चाहे तो वह यात्रा में लोगों की संख्या और यात्रा का स्वरूप बदलने के लिए तैयार हैं, लेकिन यात्रा हर हाल में होगी।

नूंह हिंसा में अब तक 3 एनकाउंटर

नूंह हिंसा मामले में अब तक पुलिस 3 एनकाउंटर कर चुकी है। इसमें हिंसा से संबंधित तीन अपराधियों को गोली लगी हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 24 अगस्त को नूंह हिंसा से जुड़े एक और आरोपी का नूंह पुलिस ने एनकाउंटर किया है। देर रात 11 बजे नूंह हिंसा के मामले के आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने 21 अगस्त रात 10:30 बजे आरोपी आमीर निवासी ढिडारा तावडू और 10 अगस्त सुबह 5 बजे आरोपी मुनफेद निवासी गवारका को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

नूंह में 28 अगस्त को नहीं निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा!:जी-20 सम्मेलन और तनावपूर्ण हालात बने रोड़ा; सर्व हिंदू महापंचायत ने मांगी थी इजाजत

हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने की संभावना क्षीण हो गई हैं। दो कारणों के चलते प्रशासन फिलहाल कम से कम 10 दिन तक हिंदू संगठनों की इस मांग पर कोई फैसला नहीं लेने वाला है। सूत्रों का कहना है कि 28 अगस्त को प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया गया है

हरियाणा में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव:भीड़ से चली गोली में होमगार्ड की मौत, थाने में आगजनी; इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है।

नूंह पुलिस का तीसरा एनकाउंटर:आगजनी में वांटेड ओसामा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार; पैर में लगी गोली, 61 FIR में 292 की गिरफ्तारी

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार देर रात नूंह हिंसा के वांटेड अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के पैर में गोली लग गई

हरियाणा में नूंह हिंसा से बचे लोगों की कहानियां: यात्री ने दौड़ाई बस, मंदिर में 7 घंटे बंद रहे, फायरिंग-पत्थरबाजी के बीच घर लौटे

हरियाणा के नूंह में हिंसा में फंसे लोग अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं। हिसार, भिवानी, करनाल, फतेहाबाद, अंबाला,पानीपत समेत कई जगहों से लोग नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने गए थे। अचानक हिंसा की वजह से कुछ फंस गए तो कुछ जान बचाकर वहां से भाग निकले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें