पार्टी में बुलाकर महिला से दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए

जयपुर में परिचित के घर प्रोग्राम में गई महिला से रेप का मामला सामने आया है। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर महिला से बेहोशी की हालत में रेप किया गया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। करधनी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि हाथोज निवासी 32 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में करधनी स्कीम निवासी परिचित शांतनु पर रेप का आरोप लगाया है। मार्च 2019 में शांतनु के घर पर प्रोग्राम था। उसकी मां ने मुझे और मेरे पति को इनवाइट किया था। जरूरी काम के कारण पति नहीं गए। पति के कहने पर अकेली प्रोग्राम में शामिल होने गई। आरोप है कि पार्टी के दौरान कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया।

नशीली कोल्डड्रिंक पीने से चक्कर आने पर एक कमरे में लेटा दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। करीब 2 घंटे बाद होश आने पर न्यूड पाया। विरोध करने पर आरोपी ने मोबाइल में उसका रेप करते हुए का वीडियो दिखाकर चुप कर दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड रखी। 3 लाख रुपए देने के बाद भी वीडियो डिलीट नहीं किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।