IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद-राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का मुकाबला, जानें कौन होगा किस पर भारी

IPL 2022, SRH vs RR । आईपीएल 2022 का पांचवां मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। शाम साढ़े सात बजे शुरू होने वाला यह मैच एमसीए स्टेडियम पुणे में होगा। दोनों टीमों का इस सीजन का यह पहला मैच है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नेतृत्व केन विलियमसन कर रहे हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता

आपकेा बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में पहले आईपीएल में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई। रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ बने हुए हैं लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।

जानिए इस खेल में किसका पलड़ा भारी

आंकड़ों की बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में खेले गए मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। राजस्थान और हैदराबाद दोनों टीमों के बीच लीग में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से हैदाराबाद ने 8 मैच अपने नाम किए है। जबकि राजस्थान को 7 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में मंगलवार को होने वाले मैच राजस्थान के पास मुकाबला जीतकर बराबरी करने का मौका होगा।

इस बार टूर्नामेंट को अपने नाम करना है- संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि उनकी टीम साल 13 साल का लंबा इंतजार खत्म कर एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाएगी। संजू का मानना है कि राजस्थान टीम के पास हर डिपार्टमेंट में काफी विकल्प मौजूद हैं।

आईपीएल 2008 के चैंपियन रॉयल्स ने इस सत्र में सैमसन के अलावा जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है। आपको बता दें कि राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से राजस्थान को दूसरे खिताब की तलाश है।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Possible Playing XI)

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन (RR Possible Playing XI)

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें