IRCTC scam case : लालू परिवार को राहत, राबड़ी-तेजस्वी को मिली जमानत 

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली पटियाला के हाउस कोर्ट में राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को जमानत दे दी गई है। बता दें कि आज इस मामले में मुख्य आरोपी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके। मामले में अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। लालू योदव उस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्रवाही से जुड़ेंगे।

आरजेडी नेता भोला यादव ने बताया कि वह रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने उन्हें लंबी दूरी की यात्रा के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं बताया है। जेल अधिकारियों ने भी कोर्ट को सूचित कर दिया था कि वे सुनवाई के लिए पेश नहीं हो सकेंगे। उनकी जगह लालू यादव की पत्नी राबड़ी यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव कोर्ट के समक्ष पेश हुए।

इससे पहले सीबीआई ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य को जमानत देने का विरोध करते हुए कहा था कि लगातार जमानत दिए जाने से केस की जांच पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन बाद में कोर्ट में उन्हें रेगुलर बेल प्रदान कर दी गई।

बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाले में ईडी ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। कोर्ट में उपस्थित सभी आरोपियों को अंतरिम जमानत दे दी गई है। सभी आरोपियों को एक लाख का अमाउंट पर्सनल बॉन्ड के तौर पर भरना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें