
ट्रेलर का पहला सीन…इरफान खान की बेटी यानि राधिका मदान (तारीका) के स्कूल में Annual Function हो रहा है। पापा इरफान स्टेज पर पोडियम के पीछे खड़े होकर यह बोल रहे हैं “Inside I am very emotional, outside I am very happy for my bitiya…बस अतरी अंग्रेजी आवे मने”।
यह सीन और सिचुएशन आपको यह बताने के लिए काफी है कि एक मिडिल क्लास फैमिली को अंग्रेजी बोलने और पढ़ने में किस तरह प्रॉब्लम्स को फेस करना होता है। अक्सर हिंदी पट्टी वाले परिवार में यही होता है कि माँ-बाप बच्चे का एडमिशन तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में करवा देते हैं लेकिन, इसके बाद उनको कई तरह की प्रॉब्लम्स से होकर गुजरना पड़ता है।

अंग्रेजी मीडियम की कहानी, बच्चों और उनके पैरेंट्स की इन्हीं सारी प्रॉब्लम्स के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जिसके सेंटर में अंग्रेजी है। फिल्म अंग्रेजी मीडियम में प्रॉब्लम यह है कि इरफान खान (चंपक) की बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए तो लंदन जाना है लेकिन इरफान जो कि खून बेचने के लिए भी तैयार हैं फिर भी बेटी को लंदन भेजने में खुद को असमर्थ पाते हैं क्योंकि एक बोतल खून की कीमत तो बस 200 रूपये है जबकि विदेश में पढ़ने के लिए तो 1 करोड़ रूपये चाहिए (फिल्म के डायलॉग के अनुसार)।
2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर में अंग्रेजी जो कि महज एक भाषा है पर हमारे देश में जब कोई मिडिल क्लास फैमिली का आदमी पढ़ना चाहता है तो उसे किन-किन परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है, उसे बड़े ही मजाकिया और प्यारे ढंग से बताया गया है। जहां आपको इरफान खान के अलावा दीपक डोबरियाल भी खूब हंसाते नज़र आएंगे। फिल्म के डायलॉग आपको हंसाते हैं, गुदगुदाते हैं पर असहज बिल्कुल भी महसूस नहीं करवाते, चाहे आप इसे घर के सदस्य के साथ ही क्यों न देख रहे हों। यह ट्रेलर का प्लस प्वाइंट माना जाएगा।
विदेश जाने के बाद करीना कपूर और रणवीर शौरी जैसे लोग भी मिलते हैं। साथ ही पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी दिखाई देते हैं। जहां तक एक्टिंग का सवाल है फिल्हाल तो जो भी फ्रेम में आया है, ठीक-ठाक नजर आ रहा है। इसके अलावा गाने का जहां तक सवाल है तो उसे आप पहले भी हिंदी मीडियम में सुन चुके हैं तो इसमें कुछ नयापन नहीं है। बता दें कि फिल्म का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है बाकी उदयपुर और लंदन में फिल्माए गए सींस ठीक-ठाक लगे हैं।
फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है और दिनेश विजन बतौर प्रोड्यूसर के रूप में हैं। कुल मिलाकर फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर एक नजर में मजेदार है अब देखना है कि फिल्म भी सिर्फ हंसी-मजाक में ही बीत जाती है या फिर कुछ मैसेज भी देती है। फिल्म 20 मार्च को आ रही है।