बांदा: शराब पीकर हंगामा कर रहे दबंगों के खिलाफ विरोध करना परिवारिजनों को पड़ा महंगा

दैनिक भास्कर न्यूज

बाँदा। शराब पीकर हंगामा कर रहे दबंगों का विरोध करना परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया। विरोध से गुस्साए दबंगों ने अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जिससे चार लोगों को गोली लगी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। डबल मर्डर से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया।

बेर्राव ग्राम के मजरा अमरइहा पुरवा में रामभजन यादव व रामकरन यादव पुत्रगण नत्थू प्रसाद यादव एक ही परिवार के सगे पाटीदार थे। रात तकरीबन सवा दस बजे विपक्षी रामभजन यादव आदि ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा खड़ा कर दिया। विरोध होने पर विपक्षियों ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर कर दिया, जिससे परिवार के शारदा प्रसाद यादव ( 50) पुत्र रामप्रसाद व छोटे लाल यादव (55) पुत्र चुनवा यादव की मौके पर ही मौत हो गयी।

अवधेश यादव पुत्र विजय बहादुर और करण यादव पुत्र चंद्रशेखर यादव उम्र घटना में घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मुख्य अभियुक्त समेत दो की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य को हिरासत में लेने के लिये सघन तलाशी हो रही है। जल्द वे भी पकड़ जायेंगे। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें