J&K: किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी बस, 35 लोगों की दर्दनाक मौत, शाह ने जताया शोक

Jammu, Kashmir, Accident, Bus Accident

किश्तवाड़ । जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के केश्वान इलाके़ में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई,  जबकि 17 लोग घायल हुए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से दो को गम्भीर हालत में जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) एयरलिफ्ट किया गया।

सोमवार सुबह एक यात्री बस (जेके17-6787) केश्वान से किश्तवाड़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान जब बस श्रीगिरी के पास पहुंची तो चालक का नियंत्रण अचानक बस से हट गया, जिस कारण बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहु्ंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक मौके से 34 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 17 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने दो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जीएससी,जम्मू रेफर कर दिया। दोनों को एयरलिफ्ट कर जम्मू पहुंचाया गया है।

बताया जा रहा है कि बस में छमता से अधिक लोग सवार थे। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज़ सिंह राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में घायल 17 यात्रियों में से दो को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज,जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें