जैन समाज ने अटावाला मंदिर से एकजुट होकर निकाला मौन जुलूस, लगाए सम्मेद शिखर हमारा है के नारे

भास्कर समाचार सेवा

फ़िरोज़ाबाद-आज प्रातः अटावाला जैन मंदिर से एक मौन जुलूस निकाला की शुरुआत जैन समाज के महिला पुरुषों द्वारा की गई, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल रहे। बताया गया सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की गई। झारखंड सरकार होश में आओ, मोदी सरकार होश में आओ के नारे भी लगाए गए।
बताया गया जैन समाज के झारखंड स्थित पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है बीच मे एक फेंक न्यूज के माध्यम से यह आदेश वापस लेने का भ्रम फैलाया गया, जबकि यह आदेश वापिस नहीं लिया गया है, इसी विरोध के मद्देनजर जैन समाज द्वारा एक मौन जुलूस अटावाला जैन मंदिर घण्टाघर से निकाला गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में शामिल महिला पुरुषों द्वारा सहभागिता दिखाई गई, मोदी सरकार होश में आओ, झारखंड सरकार होश आओ के नारे भी लगाए गए, यह जुलूस घण्टाघर से सेंट्रल चौराहा, गांधी पार्क चौराहा पर होते हुए छदामीलाल जैन मंदिर पर आकर सम्पन्न हुआ। जहां अनुज जैन तुलसी विहार ने बताया कि बीच में हमारे संघर्ष के दौरान एक न्यूज चैनल ने फेंक न्यूज सम्मेद शिखर को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है में।माध्यम से भ्रमित कर दिया, यह जैन समाज के साथ मजाक था फिर भी हम केंद्र सरकार तक अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से पहुँचाना चाह रहे है, हमारी बस यही मांग है सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित न किय्या जाए उसे पवित्र जैन तीर्थ ही रहने दिया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन