जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के शवों के साथ हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किया गया है। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अभी और आतंकी छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा है।

जिले के वाची इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पास आते देख आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। समाचार लिखे जाने तक मारे गए इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वह मुठभेड़ वाले स्थान से दूर रहें, क्योंकि कोई भी विस्फोटक जिंदा होने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक