शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू। शोपियां जिले के नदीगाम क्षेत्र में मंगलवार सुबह से आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान एक पैरा कमांडो शहीद तथा दो जवान घायल भी हुए हैं।

जिले के नादीगाम क्षेत्र में मंगलवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 34 आरआर व 23 पैरा तथा पुलिस के विशेष दल (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इस दौरान एक रिहायशी मकान को घेर लिया जिसमें आतंकियों छिपे थे। सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शोपियां मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ में पैरा कमांडो शहीद तथा दो जवान भी घायल  

मुठभेड़ के दौरान एक पैरा कमांडो शहीद तथा दो जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलवामा तथा शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। इसी बीच के सेना प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि शोपियां मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं तथा ऑपरेशन जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें