ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की जेवरात व कैश की दिनदहाड़े लूट

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद l थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के डीएलएफ में स्थित सुहाग ज्वेलर्स नाम की एक दुकान पर दो सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोलकर गन पॉइंट दुकानदार और उसके बेटा बेटी को ले लिया। इसके बाद वे दुकान में रखे सोने चांदी के पांच लाख के जेवरात और नगद 25 हजार रुपये कैश लूट लिया।

जानकारी के अनुसार सुहाग ज्वेलर्स बी1-33 डीएलएफ भगत सिंह चौक के पास दुकान है दुकान मालिक रिजवान अहमद पुत्र निसार अहमद ने बताया कि वह अपनी दुकान पर अपने बेटा रिहान और बेटी लवी के साथ बैठे थे। करीब 3:15 दोपहर में दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आये और दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर के दुकान के अंदर घुस गए और अपने हाथों में पिस्तौल लेकर लड़के को गन पॉइंट पर ले लिया।

इसके बाद वे दुकान में रखे सोने और चांदी के जेवरात एक बैग में भरकर ले गए। दुकान से बदमाश 25 हजार के करीब रुपये ले गए हैं। उनकी लड़की ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। बदमाश आराम से घटना को अंजाम देकर चले गए। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी में ज्वेलर की दुकान से दो युवकों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया ज्वेलर से पाँच लाख की ज्वेलरी और 25 हज़ार केस के लगभग बाइक सवार बदमाश लूट ले गए मौके पर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच की जा रही है और चार टीमों का गठन कर दिया गया है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा स्थानीय पुलिस की लापरवाही जाँच पाई जाती है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक