ज्वेलरी शॉप मैं दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने  की करोड़ों की  डकैती

साहिबाबाद -मनोज कुमार- 
थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बुधवार के दोपहर 1बजे के करीब दो बाइकों पर आए नकाबपोश पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर प्रेम श्री ज्वेलर्स नाम की एक शॉप के कर्मचारी और मालिक को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब दो करोड रुपए की ज्वेलरी लूटकर ली। बदमाशों ने बाजार में दहशत फैलाने के लिए दो फायर भी किए लेकिन वह मिस हो गए। आसपास के लोगों ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया लेकिन हथियारों को देखकर लोग हिम्मत नहीं जुटा सके और बदमाश आराम से रेलवे स्टेशन की ओर चले गए ।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष साहिबाबाद,सीओ साहिबाबाद एसपी सिटी एसएसपी और मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने घटना का मौका मुआयना किया है।
जानकारी के अनुसार प्रेम श्री ज्वेलर्स नाम की एक ज्वेलरी शॉप थाना साहिबाबाद से दो सौ मीटर की दूरी पर गली नंबर 2 में स्थित है। इस दुकान पर बुधवार की 1 बजे के करीब मालिक राहुल और उसका कर्मचारी सूरज बैठे हुए थे। तभी दो बाइक पर नकाब पहने पांच बदमाश आए जिनमें से एक बदमाश दुकान के बाहर पिस्टल लिए हुए चौकसी करता रहा  और चार बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी।
कर्मचारी सूरज ने बदमाशों से मुकाबला करने का प्रयास किया लेकिन उसको पिस्टल के बल पर एक कोने में बैठ चुप बैठने को मजबूर कर दिया गया। बदमाश अपने साथ लाए थैलों में सोने और हीरो के आभूषण भर कर ले गए जिनकी कीमत करीब दो करोड़  बताई गई है। इस घटना को देखने वाले पास के एक महिला और पुरुष ने जब  पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन मिलाया तो फोन नहीं मिला, बदमाशों को दुकान से भागते समय कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया था लेकिन हथियारों के आगे किसी की हिम्मत काम नहीं आई बदमाश रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए।
जानकारों ने बताया कि बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल के करीब थी और जिनमें दो ने मास्क पहने था लगा था और एक ने सफेद रुमाल मुंह पर पहना हुआ था । दो हेलमेट लगाए हुए थे जो अपने तीन साथियों को कवर करते हुए हथियार लेकर बाइक से पीछे पीछे चल रहे थे ।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दिनेश यादव सीओ साहिबाबाद डा. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसएसपी वैभव कृष्ण तथा आईजी  मेरठ रामकुमार ने मौका मुआयना किया तथा अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये।

एसएससी व किस ने पत्रकारों को बताया है के घटना दुखद है और वे जल्दी ही इस मामले को खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने काम करेंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें