पत्रकारो ने रूपईडीहा कस्टम सुपरीटेंडेट के खिलाफ निकाली रैली

कुतुब अंसारी/राजीव अग्रवाल
रूपईडीहा ( बहराइच ) इंडो नेपाल सीमा पर समाचार कवरेज के लिए मना करने तथा धक्का मुक्की करने वाले कस्टम सुपरीटेडेंट सौरभ सिंह के खिलाफ भारत नेपाल के संयुक्त पत्रकारो ने अपने हाथो मे काला पट्टी बॉध कर रैली निकाला तथा  वित्त मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित पॉच सूत्रीय ज्ञापन पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह को सौप दिया । पत्रकारो की रैली वन विभाग विश्रामालय से निकल कर इंडो नेपाल मुख्य गेट होते हुए कस्टम कार्यालय के मुख्य सड़के पास पत्रकारो ने नारा दिया पत्रकार उत्पीड़न बंद करो,नेपाल आयात निर्यात करने वाले व्यापारियो का शोषण बंद करो ,नेपाली मजदूरो से अवैध वसूली बंद करो,कस्टम कार्यालय के अंदर वर्षों से कार्यरत नेपाली दलालो को तुरंत आफिस से बाहर करो आदि मॉंगो के साथ अपना विचार भी रखा ।
इस विरोध पर रैली को  वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा,तथा एस0के0 मदेसित ने सम्बोधन किया । इस रैली नेपाली पत्रकार कृष्ण खनाल, शकील अहमद, शंकर खनाल,रूद्र सुवेदी,राजेश सिंह,राम जी सोनी,संजय वर्मा, राम निवास चंचल, अखिलेश अमित मदेसिया, राजीव अग्रवाल, सोनू कौल,नबी अहमद आदि उपस्थिति थे ।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें