फादरसन पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी का फाइनल मैच आयोजित

भास्कर समाचार सेवा
चाँदपुर । फादरसन पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे कबड्डी कल्स्टर का आज तीसरा दिन था। जिसमे क्वार्टर फाइनल में पूल ऐ की टीम अर्पण पब्लिक स्कूल शामली ने स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मेरठ को ६ अंको से पराजित कर सेमी फाइनल मे अपनी जगह बनाई ।पूल बी की टीम सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ ने श्री गुरु राम राए पब्लिक स्कूल सहारनपुर को शानदार २७ अंको से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी दावेदारी पेश की ।इसी क्रम में पूल सी की टीम सेंट आर वी कान्वेंट स्कूल बागपत ने अच्छा प्रदर्शन कर रही आचार्य कुलम हरिद्वार की टीम को बेहतरीन २५ अंको से पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान प्राप्त किया तथा पूल डी की टीम सैफाली पब्लिक स्कूल जिसने चौथे राउंड में फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर की टीम को मात्र ७ अंको से हराया था, ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत को २६ अंको से हरा कर सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया
सेमी फाइनल अर्पण पब्लिक स्कूल शामली तथा सेंट आर वी कान्वेंट स्कूल बागपत के बीच खेला गया। जिसमे अर्पण पब्लिक स्कूल शामली ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए २६ अंको से जीत कर कबड्डी कल्स्टर २०२२-२३ के फाइनल में अपनी जगह बनाई ।वही दूसरी और सेमी फाइनल में पहुची सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ की टीम ने सैफाली पब्लिक स्कूल दादरी की टीम को २० अंको से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई
एसडीम चांदपुर,अध्यक्ष पुष्पराज सिंह,प्रबंधक आभा सिंह की उपस्थिति में कबड्डी कल्स्टर अर्पण पब्लिक स्कूल शामली एवं सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ के बीच फाइनल मैच खेला गया ।जिसमे सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ ने अर्पण पब्लिक स्कूल शामली को शानदार ४४ अंको से हराया
फादरसन पब्लिक स्कूल की तरफ से विजेता टीम सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ को रुपए ५१००० धनराशि व दुसरे स्थान पर रही अर्पण पब्लिक स्कूल शामली को रूपए २५००० धनराशि से पुरस्कृत किया गया। आये हुए सभी आगंतुकों ने कार्येक्रम के आयोजन व प्रबंधन की प्रशंसा की त्रि-दिवसीय कार्येक्रम शांति पूर्ण संम्पन कराने के लिए सीबीएसई से आये हुए आब्जर्वर अमित कुमार दानी ने स्कूल के मैनेजमेंट व स्टाफ को श्रेय दिया ।
संस्था की प्रबन्धिका श्रीमति आभा सिंह ने बताया कि स्कूल दिन प्रतिदिन शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है तथा विद्यालय व्यवस्था में बच्चो का सर्वागीण विकास निहित है। आज कल बच्चो में खेलकूद की भावना कम होती जा रही है ।इसी के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस प्रकार प्रतियोगिताएँ आयोजित कराया जाना अति सरहानीय है। प्रतियोगता में तरुण अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, राजकुमार वर्मा, संजीव सहरावत, संदीप सिंह, मो. अजहर, विवेक चौधरी, निकेंद्र तोमर, शितिज़ कुमार, नवनीत कुमार, मिनी रिचर्ड, शिवांगी पंडित, कंचन लता, राहुलदेव शर्मा व सभी अन्य फादरसन फैमिली के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।सभी आगान्तुको ने कार्यक्रम व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें