कानपुर: गौशाला में अव्यवस्था का अंबार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

घाटमपुर/ कानपुर तहसील क्षेत्र के बरनाव गौशाला मे नाले का पानी गौवंश की नादी में भर दिया गया। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर कानपुर डीएम को भेजकर मामले की शिकायत की है। डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए है। यहां पर एक दर्जन गौवंश बीमार चल रहे है। जिनमें से आज एक गौवंश की मौत हो गई है।

मामले में कानपुर डीएम ने जांच के आदेश दिए है। पतारा ब्लॉक की बरनाव ग्राम पंचायत की वृहद गौशाला में अव्यस्था का एक वीडियो सामने आया है। यहां पर नाले में भरे गंदे पानी को पंपसेट की मदद से गौशाला के अंदर बनी नादी में पानी भरते ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने वीडियो बनाकर कानपुर डीएम को वॉट्सएप के जरिए वीडियो भेजकर मामले की शिकायत की है।

वीडियो देखकर डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए है। वही मंगलवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक वीडियो गौशाला में फैली अव्यवस्था दिखाते हुए तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बरनाव ग्राम पंचायत की वृहद गौशाला का बताया जा रहा है। वीडियो में एक गौवंश मृत अवस्था में गौशाला के अंदर पड़ा दिखाई दे रहा है। हालाकि वायरल वीडियो की पुष्टि पतारा बीडीओ प्रवीना शुक्ला ने भी की है। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों ने गौशाला की समर्सिबल मोटर खराब हो गई थी, टियूव्वेल से पानी भरवाकर व्यवस्था कराई गई है।

जानकारी मिली थी, जांच की जा रही है। मामले में पशु चिकित्साधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गौशाला में लगभग एक दर्जन गौवंश बीमार चल रहे है, जिनमे आज एक की मौत हो गई थी, बाकी गौवंशो का इलाज किया जा रहा है। गौशाला में लगभग 369 गोवंश है। वही मामले में घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली है। कल मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें