
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों की ओर से लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम देने की बाढ़ सी आ गई है. मेरठ और कानपुर जिले तो लव जिहाद का अड्डा बन चुके हैं. जहां मुस्लिम कट्टरपंथी लड़के लगातार हिंदू लड़कियों को अपने झांसे में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं अगर कोई हिंदू लड़की ऐसा करने में आनाकानी करती है तो उसकी बेहरमी से हत्या कर दी जाती है. मेरठ से तो लव जिहाद के ऐसे पांच बड़े मामले सामने आ चुके हैं जिनकी हर वारदात खौफनाक है.
तो वहीं पिछले दिनों कानपुर में शालिनी यादव का धर्मांतरण करके निकाह का मामला सामने आने के बाद यहां से लिव जिहाज के अड्डे का जो खुलासा हुआ. उसने हर किसी को चौंका दिया. क्यों कि शालिनी यादव को अपने झांसे में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने वाला मोहम्मद फैसल जिस कॉलोनी में रहता है. वो पूरी की पूरी कॉलोनी लव जिहाद का अड्डा बन चुकी है. उस कॉलनी का नाम है जूही कॉलनी जहां लव जिहाज की घटना को अंजाम देने के लिए एक मुस्लिम लड़को की एक ब्रिगेड है. क्यों कि पिछले 2 महीने में कानपुर इलाके में घर से 5 हिंदूं लड़कियाँ भागी हैं. इन पाँचों लड़कियों के भागने और जिन जूही कालोनो के आरोपियों के संग वो भागीं है उनका पूरा रिकॉर्ड्स है. ये सब देखते हुए प्रशासन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय SIT का गठन कर दिया है जो इस लव जिहाद के खेल का पर्दाफाश करेगी. इसी बीच कानपुर से दो और लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. जिन पर पुलिस ने तुरंत शिंकजा भी कस दिया है.
दरअसल कानपुर में शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के लव मैरिज केस के बाद कई ऐसे परिवार सामने आ रहे हैं, जिनका आरोप है कि कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी लड़के उनके घर की बेटियों को साजिश के तहत नाम बदलकर प्रेम के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. कानपुर से जो दो मामले सामने आए है उसमें पहला मामला है कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र का और दूसरा मामला है गोविंद नगर का.
दरअसल बजरिया थाना क्षेत्र के एक नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि लकी खान नाम के एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम हिंदू बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की. दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. आरोप है कि लड़के ने पीड़िता को नशीली दवा देकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. अब इस लड़की पर आरोपी लकी खान दबाव बना रहा है कि वो इस्लाम कुबूल कर लड़के से निकाह कर ले, नहीं तो वो उसकी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी लकी खान को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक लकी खान एक दुकान में काम करता था, जहां से लड़की की दुकान 300 मीटर दूर है. लड़की के पिता की मौत के बाद वो फूल की दुकान लगाकर अपने परिवार को पाल रही थी. लकी खान का दिन में 5 से 6 बार मंदिर के अंदर जाना शुरू हो गया इसके बाद उसने झूठ बोलकर नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. जिसके बाद लड़की की मां सीसामऊ थाने में तहरीर देने पहुंची जहां दरोगा ने तहरीर ही लेने से मना कर दिया. इसके बाद वो सीओ ऑफिस पहुंची, जहां से एप्लीकेशन पर साइन करने के बाद फिर थाने भेजा गया. थाने पर इंस्पेक्टर ने कहा कि लड़के को पकड़ कर ले आओ. और लकी खान को गिरफ्तार कर लिया.
अब बात करते हैं कि गोविंद नगर के मामले की. तो आपको बता दे कि यहां प्रेम जाल में फंसाकर एक हिंदू युवती के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी. ब्रेन वॉश करने को आरोपी झाड़-फूंक का सहारा ले रहे थे. किसी तरह से युवती आरोपियों की कैद से आजाद हुई और मां को बुलाकर चौंकाने वाला सच बताया. परिवार वालों को युवती बदहाल और मानसिक विक्षिप्त हालत में मिली. परिजनों ने जाजमऊ के आसिफ शाह नाम के युवक के खिलाफ थाने में आसिफ शाह के खिलाफ धारा 366 में मुकदमा दर्ज कराया गया है. और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब आप समझ सकते है कि कानपुर किस तरह से लव जिहाद का अड्डा बन चुका है.
उधर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लव जिहाद की घटनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. इन घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है. सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.