कानपुर : सीएम के सलाहकार ने तीन दिवसीय स्टेट टेबिल टेनिस चैपियनशिप का किया शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। कानपुर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसियेशन एवं ‘द स्पोर्ट्स हब’ के संयुक्त तत्वावधान में 70वीं टीएसएच स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप सोमवार को टीएसएच में शुरु हुई। प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 नवंबर तक ‘द स्पोर्ट्स ‘हब’, आर्यनगर में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लगभग पांच सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कई नेशनल इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि किया। टीएसएच के प्रबंध निदेशक पियुष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्री अवस्थी को स्मृति चिह्न के साथ ही पी. गोपीचंद हस्तारित बैडमिंटन रैकेट भी सम्मान स्वरुप भेंट किया।

उन्होंने कहा कि यह समय खिलाड़ियों के लिए बहुत बेहतर है देश में नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों के पास अब बहुत मौके हैं। इसी क्रम में स्टेट चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले समय में टेबल टेनिस की नेशनल चौंपियनशिप का आयोजन अयोध्या में किया जाएगा। इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

इस चौंपियनशिप का आयोजन जल्द होगा।द स्पोर्ट्स हब’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के साथ मिश्रा और महिला वर्ग में गाजियाबाद की ही आरती चौधरी को प्रथम वरीयता दी गई है। इसी क्रम में कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता को चौथी वरीयता मिली है। उन्होंने बताया कि अलग अलग वर्ग में कानपुर के खिलाड़ियों को दस स्थानों पर वरीयता प्रदान की गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें