कानपुर : धूल भरी आंधी संग घने बादल से दिन में छाया अंधेरा, झामझम हुई बारिश

कानपुर। राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर से चली चक्रवाती हवाओं की वजह से मौसम 2 दिनों से बदला हुआ है। कानपुर में अचानक से धूल भरी आंधी और उसके बाद बारिश होने से लोगों को दिक्कत हुई। अचानक से घने बादल आने से शहर और आसपास के क्षेत्रों में दिन में ही अंधेरा छा गया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार मौसम में इस तरह का बदलाव अभी एक-दो दिनों तक रहेगा। खासकर कानपुर महानगर, कानपुर देहात, उन्नाव और बुंदेलखंड के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा, बिजली गिरने और बादल गरजने जैसी घटनाएं होंगी।

अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट।

काले बादल छाने के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। वहीं,गंगा बैराज,मोतीझील समेत कई घूमने वाली जगहों पर भी लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया। कल्याणपुर,चकेरी,साउथ,बिठूर व बिल्हौर समेत कई जगह बारिश होने के कारण जलभराव हो गया। बारिश में सड़कों में बच्चों ने भी जमकर मस्ती की। तेज बारिश के कारण वाहन सवारों के पहिए थम गए। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा गया। बारिश से पहले आंधी आने से पोस्टर सड़क पर गिर गए। हालांकि ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। वहीं,मौसम वैज्ञानिक ने भी अगले चार दिन तक बारिश का अलर्ट किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें