कानपुर : आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

कानपुर। सावन माह के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दी। शिवालयों में लाखों की संख्या में शिवभक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे। शिवलिंगों पर पूजा अर्चना कर भक्तों ने जलाभिषेक, धतूरा,नीले फूल,बेलपत्र,बेल अर्पण किया। शहर का सबसे प्राचीन मंदिर श्री आनंदेश्वर मंदिर परमट में सावन के सोमवार को लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे। रविवार रात से ही भक्त लाइन दर्शन के लिए लग गए थे।

शहर में सावन के अंतिम सोमवार के दिन अलग-अलग स्थानों में बने मंदिरों भक्त पहुंचे। नागेश्वर मंदिर नयागंज, खेरेश्वर मंदिर शिवराजपुर,खेरेपति मंदिर माल रोड, सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ, कैलाश मंदिर शिवाला, पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में सुबह से ही हजारों भक्तों की भीड़ लंबी-लंबी कतारें शिव मंदिरों में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी। शहर के सबसे प्राचीन मंदिर श्री आनंदेश्वर में रविवार की रात से ही सोमवार को मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई।

श्री आनंदेश्वर मंदिर में सावन के सोमवार के लिए रात 2:30 बजे मंदिर के पट खोल दिए गए। इसलिए यहां दर्शन करने आने वाले भक्त रविवार की रात 12 बजे से ही लाइन में लगे हुए थे। पुलिस फोर्स की टीम और अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद किए गए। पीएसी की भी तैनाती की गई। मंदिर परिसर से लगाकर मंदिर की ओर आने वाले रास्तों में सीसीटीवी की निगरानी की जाती रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें