कानपुर जिला प्रशासन ने राजनैतिक दलों को कराया ईवीएम निरीक्षण

कानपुर | नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता में मतगणना हेतु प्रयुक्त की जाने वाली ई.वी.एम मशीन तथा सी यू तथा बी यू की कमिश्निंग के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जिला प्रशासन द्वारा मंडी परिषद में बुलाया गया। जिसमें उन्होंने महापौर और पार्षद निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों का निरीक्षण कराया।

महापौर ईवीएम मशीन में नीला स्टीकर लगाया गया। जिसमें महापौर की लिखा होगा। पार्षद की ईवीएम मशीनों में गुलाबी स्टीकर लगाया गया। जिसमें पार्षद लिखा होगा। जिससे महापौर और पार्षद की मशीनों का घालमेल नाहो सके।निरीक्षण के समय अतुल सिंह अपर जिलाधिकारी नगर व राजेश कुमार एडीएम फाइनेंस., गणेश शुक्ला भाजपा, सुरेश गुप्ता रालोद, निलेश त्रिपाठी प्रतिनिधि सपा महापौर प्रत्याशी, अनमोल दीक्षित सचिव समाजवादी पार्टी, शुभम गुप्ता सचिव एनसीपी, उमाकांत सीपीएम व आरपी कनौजिया सीपीआई आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें