कानपुर : जिलाधिकारी ने मेट्रो अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य स्थल से धूलशमन पर दिए निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवनिर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों के कार्यस्थलों पर धूलशमन/नियंत्रण हेतु बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में जनपद में वायु गुणवत्ता को नियंत्रित रखने हेतु मेट्रो रेल की निर्माणाधीन स्थलों पर वायु गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली की स्थापना, एंटी स्मोक गन संचालन एवं रोड स्वीपिंग आदि कार्य कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।  

निर्माणाधीन बारादेवी मेट्रो स्टेशन के पास सड़क की चौड़ाई अपेक्षाकृत कम होने के कारण परियोजना निदेशक, मेट्रो को निर्देशित किया गया कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाए। परियोजना निदेशक, मेटों को निर्माणाधीन नौबस्ता मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों से क्षतिग्रस्त मार्गों को यथाधीघ्र पुन: निर्मित किया जाए निर्माण स्थलों में स्थापित एंटी स्मोक गन एवं वाटर स्प्रिंकलिंग का कार्य 24 घंटे नियमित रूप से संचालित किया जाए। 

संबंधित समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट गणों द्वारा जनपद में वायु गुणवत्ता को नियंत्रित रखने हेतु मेट्रो रेल की निर्माणाधीन स्थलों  पाक्षिक निरीक्षण किया जाए।परियोजना निदेशक, मेट्रो यह सुनिश्चित करें कि जिन स्थलों पर खराब सड़क एवं गढ्ढे हैं, उन स्थानों को चिन्हित करते हुए सड़क को मोटरेबल कराया जाए। निर्माणाधीन साइट से निकलने वाले वाहन मुख्य रूप से मिट्टी परिवाहन कराने वाले भारी वाहन को अच्छी तरह से साफ किया जाए। 

बैठक में परियोजना निदेशक मेट्रो अरविंन्द कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोड अमित मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौधरी आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें