कानपुर : मण्डलायुक्त ने 17वींं बोर्ड बैठक में आम नागरिकों की सुविधा पर लिये निर्णय

कानपुर। मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष केसीटीएसएल अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कानपुर सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 17वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। 

बैठक में आयुक्त/अध्यक्ष द्वारा वर्तमान में संचालित मासिक पास योजना में दी जा रही छूट में वृद्धि करते हुए एक माह में 36 एकल ट्रिप का किराया चार्ज करने का निर्णय लिया गया। एमएसटी को ऑनलाइन बनाने की सुविधा देने हेतु कारवाई करने का निर्देश दिया गया। आम नागरिकों को सुविधा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों की चार्टर दरों को 4 व 8 एवं उससे अधिक के घन्टो के स्लैब मे निर्धारित किया गया। रविवार के दिन विशेष छूट के साथ 08 घन्टे हेतु रू0 6,000 मे बसें उपलब्ध हो सकेंगी।केसीटीएसएल के अन्तर्गत कार्य कर रहे परिचालको को अनुशासनिक कारवाही के पश्चात् बचाव का पुनः एक अवसर प्रदान करने हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये गये।

केसीटीएसएल के अन्तर्गत कार्य कर रहे परिचालको के प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करने हेतु लोडफैक्टर निर्धारित योजना लागू करने के निर्देश दिये गये मण्डलायुक्त द्वारा मार्ग में हो रहे भ्रष्टाचार को नियन्त्रण करने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से भी निरीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर में यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर व्यवस्थित सुविधा प्रदान करने हेतु रूट रेशलाइजेशन के निर्देश दिये गये। बस शेल्टर के अतिरिक्त पीपीपी मॉडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु मार्ग पर साइनेज लगवाने हेतु शीघ्र कारवाई के लिये निदेशित किया गया। 

बैठक में शिवशरप्पा जीएन नगर आयुक्त, सलमान ताज डीसीपी (यातायात), डा. राजेश कुमार एडीएम (सिटी), राजेश सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लव कुमार सिंह क्षेत्रीय प्रबन्धक/प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम/केसीटीएसएल, डीवी सिंह मुख्य संचालन अधिकारी केसीटीएसएल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें