कानपुर : चौदह सूत्रीय मांगों पर बिजली कर्मी आंदोलित, हड़ताल का लिया फैसला

कानपुर | चौदह सूत्रीय मांगों पर सरकार से समझौता होने के बावजूद उसकी संतोष जनक कार्यवाही न होने से खफा विधुत कर्मचारियों ने आज जन जागरण सभा की । केस्को मुख्यालय गेट पर हुई जन जागरण सभा में बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी एकत्र हुए । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हुई इस सभा में नारेबाजी के बीच कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई ।

वक्ताओं ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर दिसंबर माह में ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के समक्ष मांगों को मानने का वादा किया गया था । लेकिन अभी तक उस समझौते का कोई असर नहीं दिखा है । जिसके चलते आज यह जन जागरण सभा का आयोजन किया गया है । कल 21 फरवरी को जन जागरण रैली निकाली जाएगी । मार्च महीने में 72 घंटे की हड़ताल का भी आह्वान किया गया है कहां गया कि विद्युत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित रहेंगे |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें