कानपुर : डंपर की टक्कर से जीआरपी दीवान की मौत साथी घायल

घाटमपुर, कानपुर | सजेती में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दीवान को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में दीवान की दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक सवार साथी पीछे बैठा फालोवर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फालोवर को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया है। हेड कांस्टेबल के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया | कानपुर के नौबस्ता निवासी 45 वर्षीय प्रमोद जीआरपी पुलिस के दीवान पद पर तैनात हैं वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बांदा जीआरपी स्टेशन में है।

रविवार देर रात हेड कांस्टेबल प्रमोद बांदा के जमालपुर निवासी अपने साथी फालोवर 40 वर्षीय मुन्ना के साथ बाइक से घर जाने को निकले थे। देर रात जैसे ही बाइक सवार सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मोरंग लोड डंपर ने बाइक सवार दीवान को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

हादसे में जी आरपी दीवान की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल फालोवर मुन्ना को गंभीर हालात में एंबुलेंस की मदद से हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका इलाज जारी है। वही दीवान के परिजनो को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दीवान के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद घबराए डंपर चालक ने घटनास्थल से महज 10 मीटर दूरी पर हाइवे किनारे डंपर खड़ा करके भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर सजेती थाने में खड़ा कराया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। घायल 40 वर्षीय फालोवर मुन्ना ने बताया कि प्रमोद की मोबाइल फोन पर उनके घरवालों से बात हो रही थी, वह खाना बना रहा था। तभी थोड़ी देर बाद दीवान प्रमोद ने कहा कि चलो घर चलते है। कल दोपहर तक वापस लौट आयेंगे। जिसके बाद दोनो बाइक से साथ में घर के लिए निकले थे और रास्ते में ही दुर्घटना से मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें