कानपुर : युवक का अपहरण कर तीन लाख की फिरौती वसूली- 20 घंटे तक वैन से टहलाते रहे अपहरणकर्ता

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। नौकरी देने के बहाने बुलाकर एक ग्रेजुएट युवक को बिहार से बुलाकर बदमाशों ने किडनैप कर लिया। पांच घंटे तक उसे बंधक बनाये रखे बाद में ताऊ से आनलाइन रूपये खातों में मंगाये इस बीच गुरुवार सुबह अपहरणकर्ता पीड़ित को लेकर उसके नाम पर सिमकार्ड निकलवाने के लिए किदवई नगर स्थित टेलीकाम कंपनी के स्टोर पहुंचे, जहां पीड़ित लघुशंका के बहाने भागकर टीएसआइ के पास पहुंच गुहार लगाई। पुलिसकर्मियों ने एक आरोपित को दबोच लिया जबकि अन्य साथी भाग गए। पुलिस आरोपित और वैन किदवई नगर थाने ले गई। 

बिहार के अररिया जिला के ओम नगर निवासी 25 वर्षीय गजेंद्र पटेल ने बताया कि कानपुर में रहने वाले परिचित पम्मी नाम के युवक ने उसे काम दिलाने के बहाने बुलाया था। बुधवार सुबह वह घंटाघर पहुंचा। वहां उसे पम्मी समेत आठ लोगों ने मारपीट कर जबरन वैन में बैठा लिया और मोबाइल छीनकर गूगल पे से चार हजार निकाल लिए। इसके बाद मारपीट करते हुए ताऊ को रूमा में ले जाकर ताऊ से फोन पर बात करवाकर तीन लाख रुपये मंगवा लिए और रकम ले ली, लेकिन उसे छोड़ा नहीं। वहां से शहर भर में घुमाते व पीटते रहे।

इसके बाद गजेंद्र के नाम का नया सिमकार्ड निकलवाने के लिए तीन अपहरणकर्ता उसे वैन से किदवई नगर साइट नंबर वन पहुंचे। लेकिन टेलीकाम कंपनी का आउटलेट बंद मिला। इंतजार करने के दौरान गजेंद्र लघुशंका के बहाने वैन से एक अपहरणकर्ता के साथ उतरा और भागकर टीएसआइ परवेज अली के पास पहुंचकर घटना बताई। पुलिस के देख आरोपित भागने लगे। तभी एक आरोपित को दबोच लिया गया। मौके से पुलिस का स्टिकर लगी वैन भी बरामद कर ली।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें