कानपुर : लोडर ने टक्कर मारते हुए 50 मीटर घसीटा, दंपत्ति की दर्दनाक मौत

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के तेज रफ़्तार लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे मे बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सर्किल फ़ोर्स मौक़े पर पहुंचा। परिजनों ने एसडीएम को बुलाने की मांग की तो मौक़े पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी ताढवारा गांव निवासी 35 वर्षीय राजू पुत्र सुघर सिंह अपनी पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी के साथ मोटरसाइकिल से सिलेंडर भराने पतारा गैस एजेंसी आए थे, यहां से सिलेंडर लेकर गांव वापस लौट रहे थे, तभी टेनापुर मोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर पट्रोल डलवाया और जैसे ही वह पतारा की ओर चले तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे डाक पार्सल लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

तेज रफ़्तार लोडर ने पति पत्नी को कुचला दर्दनाक मौत।

हादसे मे बाइक सवार पति राजू बाइक समेत लोडर me फंस गया, जिसे चालक पचास मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही पत्नी सीमा की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर- सागर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह सर्किल फ़ोर्स के साथ पहुंचे। तो परिजनों ने घाटमपुर एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

ग्रामीणों ने डाक पार्सल वाहन की निकाली हवा पुलिस से हुई झड़प

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर खड़े डाक पार्सल वाहन लोडर के चारों टायरों की हवा निकाल दी, जिसपर पुलिस ने हवा निकालने से ग्रामीणों को रोका तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। लोगों को उग्र होता देख पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही पर ग्रामीण नहीं माने। उन्होंने वाहन का आगे का शीशा फोड़ दिया। माहौल को देखते हुए सर्किल फ़ोर्स मौक़े पर पंहुचा जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कर्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को हाइवे पर जाम नहीं लगाना चाहिए था।

बच्चों के सिर से उठा मां व पिता का साया

मृतक राजू और सीमा के चार बच्चे है। 10 वर्षीय संजू, 7 वर्षीय रश्मि, 5 वर्षीय वैष्णवी, एक लड़का उम्र 3 वर्ष भगवान दीन है। सभी बच्चे गांव स्थित प्राइमरी स्कूल मे पढ़ते है। मौक़े पर पहुंचे मृतक के भाई करतार सिंह समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के लिखित आश्वासन पर माने ग्रामीण

परिजनों की मांग पर घटनास्थल पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता इसी बीच बारिश शुरु हो गई। बारिश के बीच उन्होंने परिजनो को समझाने का प्रयास किया पर परिजन नहीं माने परिजनों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से लिखित आश्वासन देने को कहा जिसपर जवाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने परिजनों को नियामनुसार आर्थिक सहायता देने और भूमि देने के लिए कहा है। जिसके बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने हाइवे से दोनों के शव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हाइवे पर तीन घंटे बाधित रहा यातायात, रूट डायवर्ट कर खुलवाया जाम

हादसे के बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। यहां पर जाम हमीरपुर की ओर घाटमपुर तक पहुँच गया वही कानपुर की ओर धरामपुर बम्बा तक पहुँच गया। दोनों ओर हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई जिसे देखते हुए घाटमपुर पुलिस ने रामईपुर चौराहे से नौबस्ता की ओर से आने वाले वाहनों को साढ़ की ओर भेजा वही घाटमपुर चौराहे से कानपुर की ओर आने वाले वाहनों को चौडागरा की ओर भेजकर जाम खुलवाया है। जाम खुलते ही रूट डायवर्जन समाप्त कर दिया। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की परिजनों को समझाकर हाइवे यातायात बहाल कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें