कानपुर : सैन्य अधिकारियों ने परखी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने हथियारों की गुणवत्ता

कानपुर। सैन्य बलों के लिए कानपुर में बन रहे धनुष एवं सारंग तथा लाइट फील्ड गन तोप एवं 81 एमएम र्मोटार व निर्माणी में बन रहे अन्य रक्षा उपकरणों के गुणवत्ता की जांच करने के लिए गुणता आश्वासन नियंत्रणालय (शस्त्र) के नियंत्रक ब्रिगेडियर बी महापात्र ने अनुभागों में जाकर उत्पादन के क्षेत्र में लगे हुए निर्माणी में कार्यरत अधिकारियों से उपरोक्त शस्त्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निर्माणी में बन रहे हथियारों के नवीनीकरण एवं गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला।

निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर बी महापात्र ने स्थापना में सौर ऊर्जा संयंत्र एवं साफ सफाई को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वरिष्ठ गुणवत्ता आश्वासन नियंत्रक कार्यालय में आधुनिक डिजिटल साधनों का उपयोग करके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन एवं मूल्यांकन किया जा रहा है।

इससे पहले ब्रिगेडियर बी महापात्र का भव्य स्वागत स्थापना प्रमुख के कर्नल गिरीश चौधरी एवं यूनियन, एसोसिएशन ,जेसीएम तथा महिला कल्याण समिति द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प गुश्चछ भेंट कर किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्नल गिरीश चौधरी, वैज्ञानिक डी कार्तिकेयन, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सिंह ठाकुर, परविंदर सिंह, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं जेसीएम 3 सदस्य तुफैल खान, शिवेंद्र सिंह, अजय शुक्ला, कुणाल सैनी के साथ अन्य यूनियन एसोसिएशन तथा महिला कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें