कानपुर : लापरवाही पर नगर आयुक्त ने लगायी फटकार, ठोंका जुर्माना

कानपुर। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. द्वारा जोन-6 के अन्तर्गत ठेकेदार पद्धति से साफ कराये जा रहे बड़े नालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड-43 नवाबगंज चिड़िया घर चौराहा होते हुए पॉलिटेक्निक के मुख्य द्वार से परमिया पुलिया तक नाला सफाई का कार्य मे. बृज बिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अभी तक मात्र 20 प्रतिशत सफाई ही हो पायी है।

रफाका नाला तक एवं गल्ला मण्डी चौराहा ट्रांसफार्मर से मनकामेश्वर मन्दिर होते हुए रफाका नाले तक नाला सफाई का कार्य मे0 स्वाती कांस0 कं0 द्वारा किया जा रहा है, जो भी तक मात्र 20 प्रतिशत ही हुआ है। ठेकेदारों द्वारा अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है। वर्षा के पूर्व नाला सफाई कार्य पूर्ण न होने की दशा में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा जिसके कारण जन सामान्य को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ सकता है।

निरीक्षण के दौरान यह भी परिलक्षित हुआ कि सम्बन्धित द्वारा नाले की तलीझार सफाई नहीं कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने मौके पर मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले कार्यो के ठेकेदार मे0 बृज बिल्डर्स एवं मे0 स्वाती कान्स0 कम्पनी पर 50,000.00 प्रति कार्य जुमार्ना तत्काल प्रभाव से लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को यह भी निर्देश दिये कि अपने स्तर से समस्त नाला सफाई ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दें कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नाला सफाई कार्य को युद्धस्तर पर उच्च गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करायें । भविष्य में निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही अथवा शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित फर्म को काली सूची में डालने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें