कानपुर : पीएम मातृ वंदना योजना का हुआ शुभारंभ, अब दूसरी बेटी होने पर भी मिलेंगे छह हजार

कानपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) -2.0 में अब दूसरा बच्चा (बेटी) होने पर छह हजार रुपये मिलेंगे। पहले केवल पहला बच्चा होने पर पांच हजार रुपए दिए जाते थे। भारत सरकार ने बदलाव के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 लागू की है।

इसका नया पोर्टल अप्रैल में लांच किया जा चुका है, जिसमें डाटा शिफ्टिंग का काम अगस्त में पूरा हो गया। कानपुर जनपद में सितम्बर से नए पोर्टल की लांचिंग हो गई है। इसके लिए ब्लॉकवार अधिकारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने दी।

-एक अप्रैल 2022 के बाद जन्में बच्चों को मिलेगा लाभ 

योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इस योजना में अब दूसरा बच्चा बेटी होने पर लाभार्थी को 6000 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान बच्ची के टीकाकरण कार्ड, मां के पहचान पत्र तथा अन्य सभी प्रपत्रों के सत्यापन के बाद किया जायेगा।

यह लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जिनके बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2022 या उसके बाद हुआ हो। सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, पीएमएमवीवाई- 2.0 में पहली बार गर्भवती होने पर मिलने वाली राशि (पांच हजार रुपये) अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह तीन किस्तों में दी जाती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें