कानपुर : हत्या या हादसा में उलझी रही पुलिस, मथुरा में हुआ छात्र का अतिंम सस्कार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। मंधना के रामा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के छात्र साहिल सारस्वत की मौत की गुत्थी फिलहाल और ज्यादा जाटिल होती जा रही है। घटना के 36 घंटे भी बाद पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है यह हत्या है या सुसाइड । सोमवार को पुलिस और फील्ड यूनिट फिर से घटनास्थल पर पहुंची। यहां अस्सी से ज्यादा छात्रों का बेंजाडीन टेस्ट हुआ । एक भी छात्र के हाथ में खून के निशान नहीं मिले।

वहीं जिन छात्रों को शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिये अलग अलग थानों में रखा है उन्हें लेकर भी छात्रों में आक्रोश है। पुलिस इसे हादसा मान कर भी जांच कर रही है। मथुरा निवासी कालेज संचालक बृजमोहन सारस्वत का बेटा साहिल सारस्वत मंधना के रामा यूनिर्वसीटी में सेंकेड ईयर का छात्र था। 25 नवम्बर को उसका जन्मदिन था। दोस्तों के साथ हॉस्टल के बेसमेंट में साहिल ने अपनी बर्थडे पार्टी एंजाव कर रहा था। सुबह उसका शव उसी बेसमेंट में पड़ा मिला।

पुलिस के आलाअफसरों ने मौके पर जांच पड़ताल की। रविवार की देर रात हुए पोस्टमार्टम में दांयी ओर की तीन पसलिया टूटी मिली साथ ही हेड इंजरी भी हुई थी। अंदरूनी ब्लीडिंग के चलते छात्र की मौत हुई थी। सूत्रों के अनुसार पीएम में शराब पीये जाने की भी पुष्टि हुई है। पुलिस ने पार्टी के दौरान मौजूद सभी 18 दोस्तों समेत दो महिला मित्रों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में सामने आया कि रात 12 बजे के आसपास कालेज की ही एक छात्रा से फोन पर बात हुई थी।

जिससे पुलिस को अनुमान है कि मौत करीब रात तीन से सुबह पांच के बीच हुई है। अब साहिल को किसी ने प्लानिंग के तहत मारा है या हादसा है इस गुत्थी से पर्दा उठाने के लिये पुलिस के आलाअफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को सैकड़ों छात्रों का बेंजाडीन टेस्ट कराने के साथ ही साहिल की कॉल डिटेल भी चेक करने में अफसर जुट रहे। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पूरे हादसे के बिदू पर भी जांच की जा रही है हो सकता है सीढियों से गिरने की वजह से साहिल को गंभीर चोटे आयी हो किसी तरह वह उठ कर वहां तक पहुंचा होगा और फिर गिर गया होगा। वहीं अंदेशा यह भी है उसके हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने हॉस्टल में लगे सभी कैमरों की फूटेज भी खंगाल रही है।

पुलिस ने जब्त किए कई मोबाइल –

एमबीबीएस छात्र साहिल की मौत का राज हॉस्टल में ही छुपा है। कुछ छात्रों के बीच चर्चा रही कि पार्टी के दौरान साहिल कई बार बाहर आया था किसी से फोन पर बात कर रहा था। पुलिस उसकी लोकेशन, और मोबाइल से मौत की गुत्थी सुलझा सकती है। पुलिस ने साहिल समेत कुछ छात्रों के मोबाइल जब्त किये है जिसे जांचा जा रहा है। वहीं वहीं छात्रों समेत कालेज के जिम्मेदार अधिकारियों से भी चर्चा की जा रही है। इधर सोमवार को मथुरा में साहिल का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने दो तीन दिन बाद शहर आने की बात कही है साथ ही मामले में डीजीपी से मिलकर जांच किसी और एजेंसी कराने की मांग रखी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें