कानपुर : डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया रोग से लड़ाई में जुटेंगे निजी अस्पताल

कानपुर | डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया रोग प्रबंधन व उपचार के लिये भारत सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं। नये दिशा निर्देशों से जनपद के निजी चिकित्सकों को अवगत कराने लिए उन्हें बुधवार को जीटी रोड स्थित द हैप्पीनेस होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सहयोगी संस्था गोदरेज, पाथ-सीएचआरआई के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने की।         

जनपद के सभी निजी चिकित्सालयों से एक विशेषज्ञ चिकित्सक, एक फिजिशियन व एक इमरजेंसी चिकित्साधिकारी समेत कुल 70 से अधिक लोग शामिल हुए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया संक्रमणों के प्रभाव को कम करने के लिए मच्छर नियंत्रण और सार्वजनिक जागरूकता में सक्रिय प्रयास महत्वपूर्ण हैं। अक्सर देखा गया है की डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया रोग से ग्रस्त रोगियों का निजी अस्पताल जांच के बाद उपचार तो शुरू करते हैं, मगर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पाती है। ऐसे में कई बार गंभीर बीमारियों पर रोकथाम के लिए समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है।

उन्होंने कहा की सभी निजी अस्पताल और पैथालॉजी प्रदेश सरकार के यूनीफाइड, डीजीज सर्विलेंस पोर्टल (यूडीएसपी) पर स्वत: पंजीकृत करें। जिला पुरुष चिकित्सालय उर्सला से आये वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व प्रशिक्षक डॉ मुन्ना लाल विश्वकर्मा ने कहा की डेंगू वायरस के चार अलग-अलग सीरोटाइप के कारण होता है। इसके लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं और इसमें तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, दाने और हल्का रक्तस्राव शामिल हैं।

प्रशिक्षण में आये पाथ सीएचआरआई की राज्य प्रतिनधि डॉ शिवानी सिंह, डॉ अमृत शुक्ला एवं राहुल श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य से सभी को अवगत करवाया। प्रशिक्षण सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिये।  इस दौरान संचारी रोगों के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ आरपी मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी यूपी सिंह व भूपेंद्र सिंह सहित डेंगू व मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें