कानपुर : सनातन यात्रा में पहुंचे राज्य सभा सांसद ने कहा- पीएम के खिलाफ राहुल का बयान सनातन विरोधी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। पूर्व डिप्टी सीएम और राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा शनिवार को कानपुर पहुंचे। सनातन यात्रा में सम्मलित होने आये दिनेश शर्मा ने जमकर विपक्ष पर कटाक्ष किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाना अशोभनीय है। उन्होने विपक्ष को समनातन धर्म के लिए खतरा बताते हुए कहा कि विपक्ष सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए खडा है।   

पत्रकारों से बात करते समय पूर्व डिप्टी सीएम ने सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं को कथित नेता की संज्ञा दे डाती और कहा कि अखिलेश सनातन के खिलाफ बोलने के लिए अपने नेताओं को उकसाने का काम करते है तो वहीं कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ दिया गया राहुल गांधी का बयान सरासर सनातन धर्म विरोधी है।

उन्होने कहा कि आगामी 22 जनवरी को जब भव्य राम मंदिर समारोह होगा तो सभी का मुंह बंद हो जायेगा। उन्होने ईशारों में कहा कि लोग कते थे कि राम मंदिर नही था और न ही रामसेतु था। उन्होने यह भी कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ में हो रहे चुनाव के नतीजे बता देंगे कि किसी किसकी हार हुई किसकी जीत। वहीं कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने से प्रश्न पर उन्होने कहा कि जो सनातन मार्ग पर चलकर बढाने का काम करेगा उसी को टिकट के लिए उपयुक्त माना जायेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें