कानपुर : 3 दिसंबर से क्षेत्रीय कार्यालय करेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय मुख्यालय मे निवास करने वाले क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक की।उन्होंने केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है । इन योजनाओं के प्रति जागरूकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ कर रही है।

 यात्रा 3 दिसंबर से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेंगी क्षेत्र के सभी 17 जिलों मे सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने जिलों मे इस यात्रा को अधिकतम भागीदारी के माध्यम से शत प्रतिशत परिणान्मोमुखी बनाने में सहयोग करना है। प्रकाश पाल ने विकसित भारत अभियान का क्षेत्रीय समन्वयक- क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे को नियुक्ति किया है।मॉनिटरिंग के लिए युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, संदीप ठाकुर एवं शिवेंद्र सिंह मानू को दायित्व दिया गया है।यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

बैठक मे मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनिता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, दिनेश कुशवाहा, राजेश भदौरिया, अलोक शुक्ला, पवन पाण्डेय, आशीष शिवहरे, प्रेमनाथ विश्नोई आदि उपस्थित रहे ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें