कानपुर : सपा विधायक का सहयोगी फरार, आरोपी शमशुद्दीन की संपत्ति हुई कर्क

कानपुर। जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के सहयोगी शमशुद्दीन उर्फ चचा की संपत्ति गुरुवार को कुर्क की गई है। जाजमऊ में महिला के घर आगजनी के मामले में इरफान के साथ शमशुद्दीन भी आरोपी था, लेकिन कांड के बाद से फरार है। जाजमऊ थाने की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया था।

मामले में कोर्ट ने दोनों को हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश नहीं मानने पर जाजमऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों पर प्लॉट पर कब्जा करने के लिए घर फूंकने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले में इरफान के साथ ही बजरिया कंघी मोहाल निवासी शमशुद्दीन उर्फ चच्चा भी नामजद आरोपी। पुलिस इसकी तलाश में लगातार जुटी थी, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट और फिर धारा 82 के तहत आरोपी के घर और मोहल्ले में कुर्की का नोटिस चस्पा किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें