कानपुर : सपा विधायक की पत्नी ने थाने में जमा किया असलहा

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोंलकी के जेल जाने के बाद से प्रशासन लगातार उन पर शिकंजा कस रहा है। कई मुकदमें दर्ज होने के बाद पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने विधायक के शस्त्र कैंसिल कर दिये थे। इस क्रम में आज सपा विधायक की पत्नी ने जाजमऊ थाने में जाकर शस्त्र लाईसेंस और रायफल जमा कर दी। अभी भी विधायक के यहां दो लोगों के नाम पर असलहे है जिसमें एक पिस्टल भी शामिल है। बता दे कि विधवा के घर में आगजनी के आरोपी सपा विधायक इरफान सोंलकी, उनके भाई रिजवान सोंलकी पिछले कई महिनो ंसे महाराजगंज जेल में बंद है। इस बीच पुलिस ने उनके ऊपर आठ नये मुकदमें भी दर्ज किये थे।

वर्तमान में विधायक के ऊपर करीब 18 मुकदमें दर्ज है तो वहीं उनके भाई रिजवान पर 6 मुकदमें दर्ज है। पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट पर विधायक के नाम पर असलहों के लाईसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट भेजी गयी थी। जिस पर मुहर लगने के बाद विधायक की पत्नी नसीमा आज अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के साथ जाजमऊ थाने पहुंची। यहां उन्होंने विधायक के नाम से जारी रायफल का लाईसेंस और रायफल जमा करायी जिसकी रिसिविंग भी ली गयी । अभी परिवार के कुछ और लोगों के नाम पर भी असलहे है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें