कानपुर : सफाई कर्मी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

कानपुर। चकेरी पटेल नगर में गुरुवार सुबह हाईवे पर सफाई कर्मी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में सफाई कर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत साथी सफाई कर्मी जोन दो कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मृतक का शव रखकर हंगामा किया। साथ ही दस लाख रुपये मुआवजा और पत्नी को नौकरी दिए जाने की मांग की। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी से परिजनों में तीखी नोकझोंक हुई। जानकारी के अनुसार,शिव कटरा निवास राजेश भारती (40) वार्ड 11 सफीपुर में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी थे।साथी कर्मचारी भरत ने बताया कि वे दोनों गुरुवार सुबह पटेल नगर क्रॉसिंग के पास सफाई कर रहे थे। राजेश सड़क किनारे हाथ गाड़ी से कूड़ा उठाकर निकल रहे थे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने राजेश को टक्कर मार दी।

गंभीर हालत में हैलट रेफर

इससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार भागने लगा, तो साथी कर्मी भरत ने उसका बाइक लेकर पीछा किया। हालांकि आरोपी भाग निकला। इसके बाद भरत साथी कर्मियों के साथ राजेश को कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया।

मुआवजे और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग

हैलट में डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन और साथी कर्मी शव लेकर जोन दो कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने दस लाख का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पाकर चकेरी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

नगर आयुक्त को बुलाने पर अड़े

वहीं नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी अजय संखवार ने परिजनों को आश्वासन देकर ढाई लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की बात कही। इस पर परिजन और मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसके साथ परिजन नगर आयुक्त को बुलाने और तत्काल मांग पूरी करने की जिद पर अड़े रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें