कानपुर : पीएम आवास के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को एसटीएफ ने दबोचा, मास्टर माइंड फरार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। पीएम आवास के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को एसटीएफ ने खुलासा है। इनपुट के आधार पर सचेंडी थाना क्षेत्र के कैंधा जाने वाली सड़क किनारे गैंग के चारों सदस्य को एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करके दबोच लिया। जबकि मास्टर माइंड अभी भी फरार है। पकड़े गए चारों ठगों की पहचान सचेंडी के भीमसेन रामपुर निवासी अनिरुद्ध सिंह, यहीं के रहने वाले अजीत सिंह और दिलीप सिंह के साथ चौबेपुर के भौसाना निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है।

पूछताछ में अनिरुद्ध ने बताया कि हम लोग कई सालों से गिरोह बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं। गांव में ही रहने वाले आशीष सिंह उनके गैंग का मास्टर माइंड है। उसी ने चारों युवकों को टेलीकॉलिंग के लिए नंबर और उनका डेटा उपलब्ध कराता था। इसके बाद गैंग में शामिल चारों युवक अलग-अलग नंबरों पर फोन करके बताते कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकता है। भरोसे में लेने के लिए परिवार का सिजरा भी बताते थे।

इससे संबंधित व्यक्ति को विश्वास हो जाता था कि विकास भवन या अन्य संबंधित ऑफिस से फोन आया है और एक व्यक्ति से 10 से 50 हजार की ठगी कर लेते थे। गैंग रोजाना कॉल करके 15 से 20 लोगों को आपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी कर रहा था।एसटीएफ इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर से उन्हें शहर में पीएम आवास के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का सुराग मिला।

एसटीएफ ने तलाशी में चारों के पास से 4 मोबाइल व फर्जी आधार कार्ड, पीएम आवास से संबंधित सैकड़ों दस्तावेज बरामद किये। चारों को सचेंडी पुलिस के हवाले कर दिया गया। चारों व फरार मास्टर माइंड के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें