कानपुर : शार्ट सर्किट से तीन ई बसे जलकर खाक

कानपुर। चकेरी में ई बस चार्जिंग प्वाइंट पर जरा सी लापरवाही से लाखों रूपये कीमत की बसे जलकर खाक हो गयी। अचानक आग लगने से चार्जिंग सेंटर में हड़कम्प मच गया। किसी तरह आसपास खड़ी अन्य बसों को हटाया गया जिससे नुकसान बढ़ने से बच गया। चकेरी स्थिति अहरिवां में ई बसों के लिये चार्जिंग प्वाइंट बना है। यहीं पर रात दस बजे के बाद शहर भर की ई बसों को खड़ा किया जाता है। साथ ही बसों का मेंटिनेश चेक करके उन्हें चार्जिंग पर लगाया जाता है।

बीती रात भी सभी बसे चार्जिंग प्वाइंट पर पहुंच गयी। रात करीब 1 बजे के आसपास अचानक एक बस में शार्ट शर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। घटना के वक्त तीन से चार व्यक्ति की यहां मौजूद थे। आग की लपटों ने बगल में खड़ी दो और बसों को चपेट में ले लिया।

मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह से अन्य बसों को हटाया जिससे अन्य बसे जलने से बच गयी। लाख कोशिशों के बाद भी आग की चपेट में आयी तीन बसों को जलने से नहीं बचाया जा सका। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक तीनो बसे जलकर खाक हो चुकी थी। पूरे मामले में जांच के आदेश दिये गये हैै। साथ ही आग बुझाने के संसाधनों को बढ़ाने के साथ ही मौजूद कर्मचारियों की भी जांच होगी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें