कानपुर : सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे ठेकेदार को व्यापारीयों ने घेरा

घाटमपुर। पतारा में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत बीते दिनों आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ है। निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा सड़क किनारे पड़े खड़ंजे को उखड़कर हटा दिया गया, सड़क बनाने के बाद ठेकेदार ने खडंजा नही डलवाया जिससे यहां पर लोगो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों व्यापारियो ने विधायक को शिकायत पत्र दिया था। 

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा रोड पर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य हुआ था, कस्बा निवासी गोपाल दुबे, सर्वेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा धीरू तिवारी, रमेश गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि दुकानदारो ने बुधवार को यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे जेई मनीष कुमार समेत अधिकारीयों को रोककर ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही की जानकारी दी। व्यापारीयों ने अधिकारीयों को बताया की पहले यहां पर सड़क के किनारे खडंजा पड़ा था, जिसे ठेकेदार के द्वारा उखाड़ दिया गया और आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य करा दिया गया।

जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा यहां पर सड़क किनारे खड़ंजा नही लगाया गया। जिसपर अधिकारीयों  ने ठेकेदार को बुलाकर खड़ंजा लगवाने के लिए कहा, जिसपर ठेकेदार ने तीन दिन का समय मांगा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें