कानपुर : अश्लील वीडियो के ब्लैकमेलिंग से त्रस्त किशोरी ने दी जान , दो आरोपी हिरासत में

कानपुर। रावतपुर निवासी एक किशोरी को युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद अपने बहनोई को भी अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। दोनों ने अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग करके किशोरी के साथ महीनों रेप किया। इससे आजिज होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिवार के लोगों की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने जीजा और साले के साथ ही सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दो लोगों को हिरासत में लिया है।

डीसीपी (पश्चिम) विजय ढुल ने बताया कि रावतपुर में रहने वाली 17 साल की किशोरी ने 11 सितंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां हालत बिगड़ने पर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 13 सितंबर की सुबह मौत हो गई। परिवार के लोगों को घर से एक से एक सुसाइड नोट मिला है।

सुसाइड नोट मिलने के बाद किशोरी के पिता की तहरीर पर सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी रोहित कुमार, उसके पिता गुलाब सिंह,मां लक्ष्मी,बहन मोनी और रिंकी के साथ ही बहनोई पप्पू के खिलाफ रेप, आत्महत्या के लिए उकसाने, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जबकि मुख्य आरोपी रोहित और उसका जीजा फरार हैं। दोनों की तलाश में रावतपुर पुलिस दबिश दे रही है।

डीसीपी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक और उसके बहनोई के साथ ही परिवार के सात लोगों के खिलाफ रेप, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगा दिया गया है। आरोपियों के परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

– प्रेम जाल में झांसा देकर फांसा 

आरोपी युवक ने पहले तो किशोरी को अपने प्रेम जाल में झांसा देकर फांस लिया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। शातिर युवक ने अश्लील वीडियो अपने बहनोई से भी साझा कर दिया। इसके बाद दोनों किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटने भी लगे। इससे आजिज होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया।

Back to top button