कानपुर : लूटपाट की घटनाओंं में लखनऊ के दो शातिर चोर गिरफ्तार

कानपुर। पिछले कुछ माह से शहर में हुई ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाओं को लखनऊ के शातिर गैंग अंजाम दे रहा था। दक्षिण पुलिस की सजगता और कैमरों से मिली फूटेज के आधार पर नौबस्ता पुलिस ने दोनों शातिरों को शहर में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर कानपुर समेत लखनऊ, व आसपास के जिलों में दो दर्जन के आसपास मुकदमें दर्ज है। गुडवर्क करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम दिया जायेगा। इनके पास लूट की चेन, चोरी की बाइक, तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट दक्षिण में बीतों दिनों चेन लूट की ताबड़तोड़ कई घटनायें हुई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में भटक रही थी, तभी एक घटना में पुलिस के हाथ बदमाशों के फूटेज लगे।

पुलिस आयुक्त ने 50 हजार के पुरस्कार की घोषणा।

नौबस्ता इंस्पेक्टर संजय पांडे समेत उनकी टीम ने लखनऊ के शातिर लुटेरे राजेश कुमार और आजमगढ़ के विजय कुमार को दबोच लिया। इनके पास से लूट की चेन, चोरी की बाइक बरामद हुई है। एडीसीपी अंकिता सिंह ने बताया कि दोनों शातिर बाइक से कानपुर आते थे इनका टारगेट स्कूटी सवार महिलायें, गर्भवती या बच्चों के साथ जा रही महिलायें होती थी। प्रताप होटल के पास महिला से चेन लूट, के ब्लाक किदवई नगर में स्कूटी सवार को टक्कर मार कर चेन लूट समेत नजीराबाद व अन्य थानाक्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया था। लूट की घटना के बाद भागते वक्त एक कैमरे में बदमाश कैद हो गये थे जिससे यह पुलिस के हाथ लग गये।

एडीसीपी ने बताया की बदमाश इतने शातिर है कि लखनऊ से आकर वारदात करते थे, वारदात के बाद हाईवे किनारे गाड़ी रोक कर नम्बर प्लेट बदल देते थे इनके पास लखनऊ, कानपुर, आजमगंढ की नम्बर प्लेट रहती थी। वारदात के बाद हाईवे किनारे या अन्य जिलों में जाकर खुद को मजबूर या पर्स खोने की बात कहकर चेन बेंचते थे। उम्रदराज होने के चलते कोई इन पर शक नहीं करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें