कानपुर : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर । पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या किराए के गुंडों से करा दी । हत्या को हादसा में तब्दील कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने की कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। जिस बात का खुलासा आज एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी । थाना सेन पश्चिम पारा थाना अंतर्गत दहेली सुजानपुर, थाना चकेरी निवासी राजेंद्र गौतम अपनी पत्नी उर्मिला गौतम उर्फ पिंकी के साथ रहकर कारोबार करता है । बीते चार नवंबर प्रतिदिन की तरह राजेन्द्र गौतम सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। तभी पत्नी उर्मिला ने राजेंद्र की रेकी करते हुए हत्या के लिए हायर किए गए ड्राइवरों को राजेन्द्र की लोकेशन दे दी ।

जहा हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए पहले से मौजूद दोनो ड्राइवर ईको और वैगनर कार से राजेन्द्र के पीछे निकल पड़े और सेन पश्चिम पारा थाना अंतर्गत पहुंचने पर सुमित कठेरिया ने अपनी ईको कार से राजेंद्र को जोरदार टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया । इसी बीच सुमित की कार अनियंत्रित होकर खंबे से जा टकराई और कार का पहिया पंचर हो गया । इतना देख मदद करने के लिए वैगनार कार से पीछे लगे विकास ने सुमित को कार में बैठाकर वहा से रफूचक्कर हो गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गिरफ्त में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए साक्ष्य जुटाकर जॉच में जुट गई । तभी पुलिस को संदेह होने पर कैमरों की छानबीन करते हुए उर्मिला का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो पता चला हत्या का कारण पत्नी का प्रेम संबंध है । जिसमे पत्नी द्वारा हत्या को हादसे में तब्दील किया जा रहा था । पुलिस के मुताबिक राजेंद्र एक कारोबारी था जिसके पास संपत्ति के अलावा उसकी बीमा पॉलिसी भी है ।

वही राजेन्द्र गौतम की पत्नी का प्रेम संबंध कल्याणपुर, शिवली रोड निवासी शैलेंद्र सोनकर से हो गया । मामला इतना बढ़ गया कि कलयुगी पत्नी उर्मिला गौतम ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ व्रत रखने के करीब चार माह पहले प्रेमी शैलेंद्र सोनकर के साथ राजेंद्र की हत्या की योजना बनाईं । योजना के अंर्तगत उर्मिला ने चार लाख रुपए देकर दो ड्राइवर सुमित कठेरिया व विकास सोनकर को पति की हत्या के लिए सुपारी दे दी ।

जिसमे सेन पश्चिम पारा पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आज तीन हत्या आरोपी पत्नी उर्मिला कुमारी उर्फ पिंकी, प्रेमी शैलेंद्र सोनकर व विकास को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। एडीसीपी ने यह भी बताया कि फरार हत्यारोपी सुमित कठेरिया की पुलिस तलाश कर रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें