कानपुर : सीएचसी में स्ट्रेचर पर तड़पकर युवक की मौत, नही मिली थी एंबुलेस

कानपुर । घाटमपुर पतारा में तेज रफ्तार ट्रक सामने से बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पतारा सीएचसी में तड़पकर मौत हो गई है। सड़क हादसे में घायल युवक को बिधनू से 108 एंबुलेंस मिली जो 20 मिनट बाद भी पतारा सीएचसी नही पहुंची जिससे तड़पकर युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियो पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही परीजनो का आरोप है, कि पतारा सीएचसी में आक्सीजन खत्म थी, बाद में स्टोर से दूसरा सिलेंडर निकालकर लगाया गया।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के सर्दे गोपालपुर गांव निवासी श्याम लाल ने बताया की उनका 28 वर्षीय बेटा अश्वनी कुमार सचान बुधवार को कानपुर कोर्ट ने लगी जमीन तारीख लेने बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव मोड़ के पास पहुंचा ही था, कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए भाग निकला।

हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी वाहन की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर सीएचसी में रक्खा आक्सीजन सिलेंडर खत्म था, जिसे स्टोर रूम से निकलकर लगाने में लगभग दस मिनट का समय लग गया। परीजनो का आरोप है, कि देरी से आक्सीजन मिलने से युवक की तड़प तड़पकर मौत हो गई। पतारा चिकित्साधीक्षक डा अभिषेक कटियार ने बताया कि आक्सीजन सिलेंडर लो लेवल पर था, तो दूसरा आक्सीजन सिलेंडर स्टोर से निकालकर लगाया गया था।अपनी तरफ से युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया गया था। एंबुलेंस लखनऊ से मिलती है। क्यों नही पहुंची जानकारी की जाएगी।

बिधनू से मिली एंबुलेंस 20 मिनट बाद भी नही पहुंची युवक की हुई मौत

रेफर होने के बाद यहां पर ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस पर फोनकर सहायता मांगी तो बिधनू सीएचसी से एक एंबुलेंस मिली। परिजनो का आरोप है, कि लगभग 20 मिनट बीतने के बाद भी एंबुलेंस पतारा सीएचसी नही पहुंची। गुस्साए परिजनो ने पतारा सीएचसी परिसर में खड़ी 102 एंबुलेंस को लेकर आए और घायल युवक को लादकर हैलट अस्पताल ले जाने के लिए निकले। तभी पतारा सीएचसी गेट के पास पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अब समझिए मिनट टू मिनट हादसे को

पतारा चौकी क्षेत्र के बरनाव मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक 11:25 मिनट पर टक्कर मारते हुए भाग निकला। सूचना मिलते 11:32 पर पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस न मिलने पर पुलिस ऑटो की मदद से 11:45 पर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस देरी से मिलने की वजह से युवक की तड़पकर मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें