कानपुर : रील्स बनाने के लिए तेज रफ़्तार कार दौड़ा रहे थे युवक, पुलिस ने दी हिदायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर। साढ़ में नहर किनारे एक कार तेजी से दौड़ रही थी, जिसकी सूचना ग्रामिणो ने फोनकर साढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने कार समेत युवकों को नहर कोठी के पास से पकड़ा तो पता चला युवक रील बना रहे थे। जिसपर साढ़ पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर छोड़ा है। बीते दिनो यहां पर एक युवक ने मर्डर के लिए संपर्क करे लिखकर पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद से पुलिस सोशल मीडिया साइड पर नजर बनाए हुए है। 

साढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के किनारे से निकली  राम गंगा नहर के पास अंग्रेजों के जमाने की पुरानी कोठी स्थित है। जो देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गई है। यहां पर रविवार दोपहर ग्रामीणों ने रामगंगा नहर के किनारे एक सफेद रंग की कार को दौड़ते देखा तो साढ़ पुलिस को फोन किया और कहा ‘हैलो साढ़ पुलिस नहर किनारे एक कार तेजी से दौड़ रही’ सूचना मिलते ही साढ़ थानध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार समेत चार युवकों को पकड़ लिया।

युवकों ने पुलिस को अपनी पहचान साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव निवासी के रूप में बताई। पुलिस को युवकों ने बताया की वह यू ट्यूब के लिए रील और वीडियो बनाते है। वह हर रविवार को यहां पर वीडियो शूट करने के लिए आते थे। इस बार कार मिल गई तो कार से आए ताकि वीडियो और रील अच्छी बनाई जा सके। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने चारो युवकों को समझाकर हिदायत देकर छोड़ा है। जिसके बाद चारो युवक कार लेकर अपने घर वापस लौट गए। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि नहर किनारे कार चलाकर रील बना रहे थे, जिन्हे हिदायत देकर छोड़ा गया है। 

वायरल पोस्ट के बाद से साढ़ पुलिस अलर्ट –

साढ़ थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पूर्व तीन नाबालिग लड़कों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट वायरल की थी। जिसमे लिखा था कि अगर किसी का मर्डर कराना हो तो हमसे संपर्क करें। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, साढ़ पुलिस ने तीनो नाबालिग लड़को को पकड़ा था, जिन्हे हिदायत देकर छोड़ा गया था। जिसके बाद से साढ़ पुलिस अलर्ट है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें