हुब्बल्ली । स्थानीय केएलई इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत तीन कश्मीरी छात्रों पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने के आरोप के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पोस्ट करने को लेकर उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
#BIGNEWS: Pro-Hindu activists thrash 3 #Kashmiri students for raising 'Pakistan Zindabad' slogans in #Hubballi. Accused students raised Pro-Pak slogans on Feb 14th which was observed as Pulwama Martyrs Day. Students studying at KLE Engineering college in #Hubballi. pic.twitter.com/epdvfaaE9d
— News9 (@News9Tweets) February 15, 2020
केएलई इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत तीनों छात्र कश्मीर के शोपियां से हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल बसवराज अनामी ने कहा कि इन लोगों ने कथित तौर पर पुलवामा हमले की बरसी की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। वायरल हुए वीडियो में यह तीनों पाकिस्तान की तारीफ करते हुए गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे हैं। जब यह वीडियो सार्वजनिक हुआ तो हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ कॉलेज प्रबंधन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। जब पुलिसकर्मी इन तीनों को ले जा रहे थे तब इन पर हमला भी हुआ। पुलिस आयुक्त आर दिलीप ने इस सम्बन्ध में कहा कि हमें सूचना मिली कि केएलई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी में अध्ययनरत कश्मीर के तीन छात्रों ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए नारे लगाये थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।