
नई दिल्ली | इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ इस बार होली (Holi 2020) मनाने के लिए भारत आई हैं। होली के त्यौहार का खुमार पूरे भारत में ही देखने को मिलता है, ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी खास अंदाज़ में इस त्यौहार को मनाते हैं। जिसका एक नज़ारा मुकेश अंबानी की होली पार्टी (Ambani Holi Party) में सामने आया। यहां बॉलीवुड से लेकर कई बड़ी हस्तियां इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। जिन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास। दोनों ही अंबानी परिवार की होली पार्टी (Priyanka Nick Holi) में सराबोर नज़र आए। प्रियंका और निक जोनास की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रही हैं
https://www.instagram.com/p/B9Zt2cEHhO9/?utm_source=ig_embed
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इस होली पार्टी को बेटी ईशा अंबानी ने होस्ट किया था। प्रियंका-निक के अलावा इस पार्टी में कटरीना (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के प्यार का रंग भी देखने को मिला। साथ ही पीसी और कैट की स्पेशल बॉन्डिंग भी नज़र आईं। निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी पीले रंग के गुलाल से रंगी नज़र आईं। इसके अलावा सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ, नीता अंबानी (Nita Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/p/B9ZpvjNBP7K/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B9anI3tgDPi/?utm_source=ig_embed
इस होली पार्टी के कई सारे वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें प्रियंका (Priyanka Chopra) पिचकारी से सबको भिगोती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं कटरीना और विक्की कौशल ने जमकर होली खेली। एक वीडियो सामने आया है जिसमें विक्की चुपके से कटरीना को रंग लगा रहे हैं। बता दें कि निक जोनास (Nick Jonas) की ये भारत में पहली होली थी जिसे उन्होंने खूब इंजॉए किया। उन्होंने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- मेरी पहली होली, बहुत मजा आया मेरे दूसरे घर इंडिया में होली सेलिब्रेट करके।