
भारतीय पायलट विंग कमिनंदन वर्तमान के नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी ट्वीट एकाउंट के जरिए ना केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारिफ कर रहा था। बल्कि उनके सम्मान में तमाम प्रकार के कसीदे लिख रहा था। इस बात की जानकारी होने पर अवकुश सिंह नामक युवक ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र ने मामला की जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को सौंपा दिया है।
Government sources confirm that this is a fake Twitter account #AbhinandanVarthaman pic.twitter.com/4mxahDz7Gn
— ANI (@ANI) March 3, 2019
इसके साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी संदिग्ध की पहचान करने के लिए लगा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस, डीआईजी आजमगढ़ और आजमगढ़ पुलिस को ट्वीट कर शिकायत करने वाले अवकुश सिंह के अनुसार जिस संदिग्ध व्यक्ति ने भारतीय पायलट के नाम का फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाया है। वह फरवरी माह में ही बनाया गया है। बहुत ही कम समय में उसके 14 सौ फालोअर हो गए हैं। अभिनंदन के नाम से बनाए गए ट्वीट के जरिए संदिग्ध ने मैसेज दिया कि जितने दिन तक मैं पाक में रहा, इस दौरान मैं अपने परिवार को बहुत याद कर रहा था। इस दर्द को इमरान ने समझा और मुझे रिहा कर दिया।

इसके अलावा तमाम तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शान में ट्वीट किया गया है। फर्जी एकाउंट के जरिए भारतीय पायलट द्वारा पाकिस्तान की शान में भी कई और बातें कहीं गई हैं। जो सरासर झूठ और बेबुनियाद हैं। इन दोनों के बीच ट्वीटर पर हुए मैसेज के आदान-प्रदान को अंकु आर्या द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर लोड कर सार्वजनिक किया गया। जिसकी जानकारी अवकुश सिंह को हुई तो उसने यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अंकु आर्या की प्रोफाइल में पता सिर्फ आजमगढ़ ही है। गौरतलब है कि जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव सहित अन्य क्षेत्रों के आठ से अधिक देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक आज भी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी न होने पर देश की जांच एजेंसियों ने इन आरोपित युवकों पर दस-दस लाख रुपये का इनाम घोषित है। ऐसे में शक है कि फरार इन्हीं संदिग्धों के किसी करीबी द्वारा इस प्रकार का फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाकर यह कृत्य करते हुए एक बहादुर पायलट को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा।
पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर का कहना है कि भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के नाम का फर्जी तरीके से ट्वीटर एकाउंट बनाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करने और सम्मान में कसीदे पढ़ने का मामला संज्ञान में आया है। जो निंदनीय है। साइबर सेल के जरिए इसकी जांच करवाई जा रही। खुफिया विभाग को भी लगाया गया है। जल्द ही उसे ढूढ़ लिया जायेगा और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।