जानिए, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें, जिनसे आप अब तक है अनजान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर में महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है. हर साल 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदमों को इस दिन को महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाते हैं. ये दिन विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर चुकी महिलाओं के अलावा संघर्ष कर रही महिलाओं के नाम भी है.

इस साल की थीम #PressForProgress

हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एक थीम निश्चित की जाती है. इस साल की थीम #PressForProgress है. इस थीम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर #PressforProgress ट्रेंड करने लगा है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए प्रोत्साहित करना है.

क्या है इतिहास

साल 1908 में महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर आवाज उठा रही थीं. 15,000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क सिटी में वोटिंग अधिकारों, बेहतर वेतन और काम के घंटे कम करने की मांग को लेकर मार्च निकाला. सके एक साल बाद 1909 में 28 फरवरी को सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने महिला दिवस बनाने का फैसला किया और पहली बार इस साल महिला दिवस मनाया गया.

1913 से 1914 तक कई देशों में इसे 19 मार्च को भी सेलिब्रेट किया गया था. यूरोप में महिलाओं ने 8 मार्च को पीस ऐक्टिविस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए रैलियां कीं. पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च के दिन महिला दिवस सेलिब्रेट करना शुरू किया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक