रटौल की रामलीला में कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी को किया गया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

खेकड़ा। रटौल नगर पंचायत में चल रही रामलीला मे खेकड़ा कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी और चौकी प्रभारी शिववीर सिंह भदोरिया और जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल को राम दरबार की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया मौके पर प्रदीप पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया शिव मंदिर मे चल रही रामलीला मे सीता स्वयंवर धनुष यग का मंचन किया गया भगवान राम का धनुष तोड़ने पर जनकनदिनी सीता ने राम के गले मे जयमाला डालकर उनका वरण करती है इस आंनदोत्सव के समय दर्शको ने राम और सीता पर फूलो की वर्षा करते हुए जयकारे लगाए और सीता के स्वयंवर मे देशभर के राजा, महाराजा, राजकुमार और योद्धा शामिल हुए सभी ने शिव धनुष को उठाने की कोशिश की लेकिन वे इसे हिला तक नही सके अंत मे महर्षि विश्वामित्र की आज्ञा से राम उठे और धनुष को उठाकर जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाने की कोशिश की तो धनुष टूट गया धनुष टूटने और राम के गले मे सीता के वरमाला डालते ही देवताओ ने फूलो की वर्षा की मौके पर कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी, चौकी प्रभारी शिववीर सिंह भदोरिया, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, प्रदीप पांचाल, देवेंद्र अरोड़ा, बृजलाल गांधी, महेंद्र शर्मा,बंटी गुप्ता, मंगल गुप्ता, गोलूगुप्ता, संजय अरोरा, पंडित कुश प्रसाद शास्त्री, राजू पाल, टीपू लालाजी, पम्मी कश्यप और मानसिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें